Patna well body found: पटना की शांति उस वक्त टूट गई जब शहर के बाहरी इलाके में एक कुएं से युवक का शव बरामद हुआ। यह घटना सिर्फ एक सामान्य हादसा नहीं बल्कि कई सवालों को जन्म देने वाली रहस्यमयी मौत बन गई है। सोमवार शाम घर से टहलने निकला युवक मंगलवार सुबह गांव के बाहर खेतों के बीच स्थित कुएं में मृत पाया गया। अब पुलिस इस मामले को हत्या और दुर्घटना दोनों एंगल से जांच रही है।
घटना बिहटा आईआईटी अम्हारा थाना क्षेत्र के राजपुर और दरियापुर गांव के बीच स्थित बधार इलाके की है। मृतक की पहचान दरियापुर गांव निवासी सर्वा पासवान के 33 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। जैसे ही कुएं में शव होने की सूचना फैली, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार राकेश कुमार सोमवार शाम करीब पांच बजे खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकले थे। उन्होंने कहा था कि कुछ देर में लौट आएंगे, लेकिन रात होने तक वह वापस नहीं आए। परिजनों ने पहले आसपास के इलाकों में खोजबीन की और रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पूरी रात परिवार बेचैनी में बीती।
मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने खेत की ओर जाते समय कुएं में एक शव देखा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पहचान होते ही मातम पसर गया। मृतक के बड़े भाई बाल कृष्ण पासवान उर्फ छोटे पासवान ने आशंका जताई कि राकेश की हत्या कर शव को लगभग बीस फीट गहरे कुएं में फेंका गया है। उनका कहना है कि राकेश का किसी से कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन जिस तरह शव कुएं में मिला है, उससे हादसे की बात समझ में नहीं आती।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह कुआं बधार में स्थित है और आमतौर पर वहां रात के समय कोई नहीं जाता। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राकेश वहां कैसे पहुंचा और कुएं में गिरा या गिराया गया। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग इसे संदिग्ध मौत मान रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बिहटा आईआईटी अम्हारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष रोशन कुमार राज ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह मामला हत्या का है या दुर्घटना का।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति साफ होगी। फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं।






















