बिहार में पोस्टर के जरिए राजनीति गरमा गई है। बता दें कि आज राजद के तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन होने जा रहा है। राबड़ी देवी आवास 10 सर्कुलर स्थित यह इफ्तार की पार्टी आयोजित की जा रही है। इफ्तार पार्टी के लिय पूर्व में ही राबड़ी देवी, तेजप्रताप और तेजस्वी के तरफ से आमंत्रण भेजा जा चुका है। इससे पहले हीं पोस्टर के जरिए सियासत गर्म हो गई है।
ए टू जेड वाले समीकरण की हवा निकालने की कोशिश
दरअसल लालू परिवार और राजद के विरोधियों ने आज पटना में पोस्टर के माध्यम से जम कर निशाना साधा है। राजद के विरोधियों ने पटना के कई स्थानों पर पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तरफ से किए जा रहे ए टू जेड वाले समीकरण की हवा निकालने की कोशिश की गई है। पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को महाराज, राबड़ी देवी को राजमाता, तेजस्वी और तेजप्रताप को राजकुमार और मीसा भारती को राजपुत्री बताया गया है। इस पोस्टर पर ए टू जेड फैमिली पार्टी का कैप्शन दिया गया है। साथ ही इस पोस्टर में आरजेडी के कई वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दी गई है पोस्टर कौन लगाया है किसी को पता नहीं है।
विपक्ष बोचहां चुनाव में असफल होने पर बौखला गई
बता दें कि पोस्टर पर लिखा है कि इनका उसूल है, जब तक काम है, तब तक नाम है बाकी दूर से ही सलाम है। वहीं राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि विपक्ष बोचहां चुनाव में असफल होने पर बौखला गई है। तेजस्वी यादव के हवा में पोस्टर वार से क्या फ़ायदा? उन्होंने आगे कहा कि पोस्टर लगाने से कोई फ़ायदा नहीं. चुनाव में भी ये लोग अपना राग आलाप रहे थे।
Also Read : – बुलडोजर एक्शन पर तेजस्वी नाराज, भाजपा और आरएसस की नीति नफ़रत फैलाने की