बिहार में मानसून आने से लोगों को गर्मी से राहत तो जरुर मिली है। लेकिन राजधानी पटना के लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। पहली बारिश में ही पटना की सड़कों की पोल खुल गई है। जगह-जगह जलजमाव हो रहा है। पटना के बीर चंद पटेल पथ के पास कई जगह जमीन धंस गई है, दरअसल नमामि गंगे योजना के तहत वीरचंद पटेल पथ स्थित जज आवास के पास खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई थी और ऊपर से मिट्टी से भर दिया गया था। शुक्रवार की सुबह जस्टिस संदीप कुमार को जब उनकी फोर व्हीलर गाड़ी लेने पहुंची तो वो हादसे का शिकार हो गई और थोड़ी जमीन के अंदर घुस गई। ड्राइवर ने बताया की सुबह 4 बजे लेने आया था तो उस वक्त पानी भरा हुआ था और अचानक गाड़ी अंदर घुस गई। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया।
बिहार चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, 27 ग्रामीण विकास पदाधिकारियों का तबादला
पटना: बिहार में आगामी चार महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच, प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का...