पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा (PM Modi Bihar Visit) को लेकर पटना का ट्रैफिक प्लान बदल दिया गया है। 29 मई को पीएम नरेंद्र मोदी का राजधानी पटना में रोड शो होना है और इसे लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस ने कई तरह की तैयारी की है। इस बात की जानकारी पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने दी है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि 29 मई की शाम 4 बजे से नो एंट्री लागू हो जाएगा।
विशेष निगरानी के हत्थे चढ़ा जहानाबाद शिक्षा कार्यालय का घूसखोर प्रधान सहायक
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि इस दिन एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए खास तौर पर इंस्ट्रक्शंस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे तक जो लोग एयरपोर्ट जाना चाहते हैं वह जा सकते हैं लेकिन 4 बजे के बाद उन्हें पुलिस की गाड़ियों की मदद लेनी होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन अलग-अलग जगहों पर पुलिस गाड़ी की व्यवस्था की गई है।
ये लीजिये अब बिहार में शराब तस्कर घोड़ा हुआ गिरफ़्तार..
उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग जगह पर पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक एसपी ने विस्तार से इस बारे में जानकारी दी है।
इन रूट्स पर रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
पटेल गोलंबर से शहीद पीर अली मार्ग होते हुए एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
वेटनरी कॉलेज से पूरब शहीद पीर अली मार्ग से एयरपोर्ट की ओर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
जिला परिवहन कार्यालय से एयरपोर्ट की दिशा में सभी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।
रोड शो के दौरान आयकर गोलंबर से बीजेपी कार्यालय (वीरचंद पटेल पथ) तक सभी मार्ग बंद रहेंगे।
वैकल्पिक मार्ग
सगुना मोड़ और दानापुर से पूरब की ओर आने वाले वाहन दक्षिण की ओर जगदेव पथ, फुलवारीशरीफ होते हुए निकलेंगे।
डाकबंगला से पश्चिम जाने वाले वाहन बुद्धमार्ग, अशोक राजपथ, कोतवाली टी और अनिसाबाद की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
विशेष अनुमति
आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, शव वाहन, मरीज वाहन और न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन तथा वैध पासधारक वाहन पहले की तरह अनुमति प्राप्त रहेंगे। ट्रैफिक एसपी कार्यालय ने यात्रियों और आम जनता से सहयोग की अपील की है ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था सुचारू बनी रहे।