भारत में भाषा विवाद एक बार फिर गरमा गया है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को सिर्फ दो नहीं, बल्कि तमिल सहित कई भाषाओं की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : IIT Patna में बड़ा घोटाला! ऑनलाइन कोर्स में घपलेबाजी की शिकायत पर CBI पहुंची कैम्पस
तमिलनाडु के नेताओं पर पवन कल्याण का कटाक्ष
जनसेना पार्टी के 12वें स्थापना दिवस के मौके पर पवन कल्याण ने तमिलनाडु के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए डीएमके पर पाखंड का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के नेता हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन तमिल फिल्मों को हिंदी में डब कर पैसे कमाने में कोई परहेज नहीं।
पवन ने कहा कि “मैं नहीं समझ पाता कि कुछ लोग संस्कृत की आलोचना क्यों करते हैं। तमिलनाडु के नेता हिंदी का विरोध क्यों करते हैं, लेकिन जब बॉलीवुड से पैसा कमाने की बात आती है, तो वे अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करने की इजाजत दे देते हैं? यह कौन सा तर्क है?”
भाजपा भी बोली— ‘डीएमके का दोहरा मापदंड’
तमिलनाडु में भाजपा भी इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के लोग हिंदी या किसी अन्य भाषा को अनिवार्य रूप से थोपे जाने के खिलाफ हैं, लेकिन वे इच्छा से अन्य भाषाएं सीखने को तैयार हैं।
अन्नामलाई का कहना है कि “14 लाख से ज्यादा लोगों ने हमारी भाषा नीति के समर्थन में हस्ताक्षर किए हैं। तमिलनाडु के लोग अनिवार्य तीसरी भाषा नहीं चाहते, जिसे उन पर थोपा जाए, जैसा कि कांग्रेस ने 1965 में हिंदी के साथ किया था।”
सरकारी स्कूल बनाम निजी स्कूल का विवाद
भाजपा ने डीएमके पर दोहरे मापदंड अपनाने का भी आरोप लगाया। अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके नेताओं द्वारा संचालित निजी स्कूलों में हिंदी पढ़ाई जाती है, लेकिन सरकारी स्कूलों में इसे सिखाने की अनुमति नहीं है। डीएमके के नेता अपने निजी स्कूलों में हिंदी पढ़ाते हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों में इसे बंद रखते हैं। वे सरकारी स्कूल के छात्रों को तीसरी भाषा क्यों नहीं सिखाना चाहते?
भाषा विवाद क्यों बना बड़ा मुद्दा?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन लंबे समय से केंद्र सरकार की तीन-भाषा नीति का विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह नीति हिंदी थोपने की कोशिश है। लेकिन अब इस विवाद में आंध्र प्रदेश की राजनीति से जुड़े पवन कल्याण का बयान इसे और गरमा सकता है।