Bihar Politics : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर सराहना की है। उन्होंने तेजस्वी को जमीनी नेता बताया है। पवन सिंह का कहना है कि तेजस्वी यादव हर वर्ग के लोगों से जुड़कर बातें करते हैं और हमेशा गांव-गांव जाकर लोगों का हालचाल लेते रहते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर लग रहे 9वें फेल के आरोपों का बचाव किया। पवन सिंह ने अपनी मिसाल देते हुए कहा कि मैं भी 6 क्लास तक पढ़ा हूं। माध्यमा से मैट्रिक का परीक्षा दिया हूं। मैं पढ़ा नहीं हूं, लेकिन मेरे साथ काम करने वाले पढ़े लिखे हैं। वह मुझे बताते हैं कि ये करने से अच्छा होगा।
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावर स्टार पॉलिटिक्स में काफी सक्रिय रहते हैं। वह साल 2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ चुके हैं। हालांकि, पवन सिंह को इस चुनाव में काराकाट लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर से वह सियासत पर बयान देकर चर्चा में हैं। खासतौर, तब जब उनके जन सुराज में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हो। इसी बीच पवन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव की खूब तारीफ की।
दरअसल, पवन सिंह ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया। इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार से कई तरह के सवाल किए गए। इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह से तेजस्वी यादव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तेजस्वी की खूब तारीफ की। पवन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बहुत अच्छे हैं। तेजस्वी यादव का कोई भी इंटरव्यू मैं देखाता हूं, सुनता हूं, वह इंसान गर्मी में मेहनत करता है और फिर दिखता है कि कार के बोनट पर ही सतुआ सान कर खाने लगता हैं। तेजस्वी यादव में मिट्टी वाली बात है, वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं।






















