Pawan Singh Jyoti Singh Controversy: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा विवाद अब सार्वजनिक रूप ले चुका है। हाल ही में पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी चुप्पी तोड़ी और मीडिया के सामने खुलकर अपनी आपबीती साझा की।

पवन सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मजबूर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव नहीं लड़ते तो ज्योति उन्हें धमकियां देती हैं। पवन ने तंज भरे अंदाज में कहा, “ज्योति जी का यह अपनापन आज ही क्यों जागा है, एक-दो महीने पहले क्यों नहीं? वाह रे अपनापन…” यह बयान उनके निजी संघर्ष और चुनावी दबाव को दर्शाता है।
पशुपति पारस ने ठुकराया राजद की 3 सीटों का ऑफर.. छोड़ देंगे महागठबंधन? मान-मनोव्वल जारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन ने बताया कि जब ज्योति लखनऊ स्थित उनके फ्लैट पर आईं, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव जाकर अपनी स्थिति दिखाई। पवन ने कहा, “मैंने सोचा कि इस समय घर जाना ठीक नहीं होगा, इसलिए मैंने पूरी रात अपनी गाड़ी में सड़क पर गुजारी। महिला के आंसू दुनिया देखती है, लेकिन मर्द का दर्द किसी को दिखाई नहीं देता।”
पवन और ज्योति के बीच तलाक का मामला भी अदालत में चल रहा है। पवन ने बताया कि उनका तलाक केस आरा से जुड़ा हुआ है, जबकि ज्योति की तरफ से मेंटेनेंस केस बलिया में दर्ज है। इस मामले में सोशल मीडिया की भूमिका भी अहम हो गई है, क्योंकि ज्योति ने अपने हालात को लाइव स्ट्रीम के माध्यम से साझा किया।





















