बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने चरम की ओर बढ़ रहे हैं, राजनीतिक रैलियों में जोश और जनसमर्थन की तस्वीरें हर ओर देखने को मिल रही हैं। रविवार को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चर्चित चेहरा पवन सिंह (Pawan Singh Rally Bihar) ने पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी दयाल में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
अश्लील गानों के उस्ताद खेसारी लाल यादव के साथ घूमते हैं तेजस्वी यादव.. निरहुआ ने कसा तंज
पवन सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभा स्थल पर हजारों की संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। मैदान ही नहीं, आस-पास की गलियों और मकानों की छतों तक पर भीड़ जमा हो गई थी। मंच पर पवन सिंह के पहुंचते ही माहौल रोमांचक हो उठा, “पवन सिंह जिंदाबाद” और “जय बिहार, जय एनडीए” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

पवन सिंह के मंच पर पहुँचते ही समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया। लोग छतों, गैलरियों और पंडाल की ऊँची जगहों पर चढ़कर पवन सिंह की झलक पाने को बेताब दिखे। भीड़ बढ़ने और कुछ लोगों के पंडाल पर चढ़ने के कारण अचानक पंडाल का एक हिस्सा धराशायी हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और भीड़ को शांत किया।

रैली को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता हमेशा विकास और स्थिरता के लिए एनडीए पर भरोसा करती आई है। उन्होंने जोशिले अंदाज में कहा, “एनडीए गरीबों और किसानों की सरकार है। इस सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है। इसलिए मैं आपसे अपील करता हूँ कि एनडीए प्रत्याशी को जीताकर बिहार में विकास की रफ्तार बनाए रखें।”
पवन सिंह ने अपने भाषण में भावुक पल भी जोड़े। उन्होंने अपनी माँ को याद करते हुए कहा, “आज मैं जो कुछ भी हूँ, अपनी माँ और जनता के आशीर्वाद की वजह से हूँ। मैं बिहार की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूँ।”






















