रोहतास: भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। वह रोहतास जिले के काराकाट और डिहरी ऑन सोन क्षेत्रों में सक्रिय रूप से दिखाई दे रही हैं, जहां वह हर कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। हाल ही में एक प्राइवेट स्कूल के उद्घाटन के मौके पर ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी चुनावी योजना का खुलासा किया।
जदयू कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन… कहा- एक-एक सीट के लिए तरसेगा विपक्ष
इस दौरान ज्योति सिंह ने 2025 के विधानसभा चुनाव में खुद को उम्मीदवार के रूप में उतारने की इच्छा जताई। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल वह किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं हैं। ज्योति ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, “मेरी बातचीत कई राजनीतिक दलों से चल रही है। अभी मेरे पास समय नहीं है कि मैं पटना जा सकूं, लेकिन जैसे ही किसी पार्टी से मीटिंग तय हो जाएगी, मैं अपना चुनावी संघर्ष औपचारिक रूप से घोषित करूंगी।”

सूर्यपुरा में हुई बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में उतरने का निर्णय पूरी तरह से जनता के समर्थन और आशीर्वाद पर निर्भर करेगा। “मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगी और अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं 2025 के विधानसभा चुनाव में उतारूंगी।” ज्योति ने यह भी बताया कि जल्द ही वह पटना जाएंगी, जहां बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालय हैं। वहां वह विभिन्न नेताओं से मुलाकात करेंगी और इसके बाद तय करेंगी कि वह किस पार्टी और किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी।
पटना-हावड़ा और पटना-लखनऊ रूट पर अब 16 बोगियों वाली वंदे भारत ट्रेन चलेगी
याद दिला दें कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह के लोकसभा चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया। पवन सिंह को लगभग 2.75 लाख वोट मिले थे, जिसमें ज्योति का योगदान अहम था। अब एक बार फिर ज्योति सिंह काराकाट और डिहरी विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों में शादी, तिलक और उद्घाटन जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर जनता से मिल रही हैं और उनकी समस्याओं को सुन रही हैं।