बिहार के मुजफ्फरपुर में अवैध मांस (Illegal Meat) मिलने का मामला सामने आया है। जहां जिले के सदर थाना क्षेत्र में सुबह एक टेंपो से अवैध मांस मिलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं जिले के पास एनएच 28 पर बजरंग दल के कुछ युवाओं ने उस ऑटो को बीच सड़क पर आग के हवाले कर दिया। ऑटो को आग के हवाले करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ऑटो पर प्रतिबंधित मांस लदा हुआ था और उन्होंने उस ऑटो का पीछा करके उसे पकड़ा था।

प्रशासन पर आरोप
बता दें कि युवकों ने सड़क पर जाम लगा कर प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन के मदद से ही यह धंधा फल-फूल रहा है। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन लोग कुछ भी सुनने और समझने के लिए तैयार नहीं थे। उनका आरोप था कि बड़े पैमाने पर जिले में अवैध मांस का व्यापार किया जाता है। इसी कारण लोगों ने मांस से भरे टेपों को आग के हवाले कर दिया। दूसरी ओर सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मणिभूषण शर्मा ने बताया की पुलिस जबतक घटनास्थल पहुंची, तब तक एनएच 28 पर जाम लग चुका था। हालांकि पुलिस अब जाम छुड़वाने में सफल हो चुकी है।