पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। लोगों को अब सुबह और रात में इसका नया दाम जानना पड़ रहा है। पिछले 16 दिनों में पेट्रोल का दाम 10 रुपए बढ़ा है। हालांकि 9 अप्रैल को दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। यह लगातार तीसरे दिन दाम स्थिर रहा है।
किस शहर में कितना दाम
दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 105.41 रुपए प्रति लीटर, डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपए लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 111.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल 105.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह हैदराबाद में पेट्रोल 119.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 105.49 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
ऐसे में पेट्रोल-डीजल का दाम
मैसेज बॉक्स में जाकर एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता टाइप करें HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें।