IIM बोधगया में आयोजित रोजगार मेला के 15 वें संस्करण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 अभ्यर्थियों के बीच न्युक्ति पत्र का वितरण किया गया। IIM बोधगया में आयोजित इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में गया के सांसद सह भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के मंत्री जीतन राम मांझी उपस्थित थे। IIM बोधगया में शनिवार को आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 68 युवक और युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री जीतन राम मांझी ने रोजगार मेला के 15 वें संस्करण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 अभ्यर्थियों के बीच न्युक्ति पत्र का वितरण किए जाने की सराहना की।

बता दें कि आज शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘रोजगार मेला’ के तहत 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवा शक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत का युवा आज अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को ये दिखा रहा है कि हममें कितना सामर्थ्य है।
Nitish Kumar की JDU अधिवक्ताओं से चुनावी अपील, NDA के साथ मजबूती से उतरने का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 51 हजार से अधिक युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी के पत्र दिए गए हैं। आज भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में युवाओं के नए दायित्वों की शुरुआत हुई है। आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना है, आपका दायित्व देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है, आपका दायित्व देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का है, आपका दायित्व श्रमिकों के जीवन में मूलभूत बदलाव लाने का है।
उन्होंने कहा कि जब युवा राष्ट्र के निर्माण में भागीदार होते हैं, तो राष्ट्र तेज विकास भी करता है और विश्व में अपनी पहचान भी बनाता है। भारत का युवा आज अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को यह दिखा रहा है कि हममें कितना सामर्थ्य है। हमारी सरकार हर कदम पर यह सुनिश्चित कर रही है कि देश के युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढ़ें। आज का यह समय भारत के युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसरों का समय है। आईएमएफ ने हाल ही में कहा है कि भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा।