PM Kisan Yojana: बिहार की राजधानी पटना में आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान योजनाओं की तारीफ़ की और साथ ही राहुल गांधी पर तीखा पलटवार भी किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आज का दिन किसान उत्सव दिवस है… और मेरा सौभाग्य है कि इस दिन बिहार के किसानों का दर्शन कर पा रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगभग 10 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे DBT के माध्यम से भेज रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि अब तक भारत सरकार द्वारा 183,000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान मंधन योजना जैसी कई योजनाएं किसानों की आय और सुरक्षा बढ़ाने के लिए लागू की गई हैं। बिहार की महत्ता पर बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “डबल इंजन की सरकार किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यह अद्भुत बिहार की भूमि है, जिसने देश को भगवान बुद्ध, महावीर, आचार्य कौटिल्य और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे महान व्यक्तित्व दिए हैं।”
उन्होंने राहुल गांधी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पास चुनाव आयोग के खिलाफ ऐसा सबूत है जिससे आयोग की हालत खराब हो जाएगी… तो देर क्यों कर रहे हैं? सबूत है तो सामने लाएं।”