PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं और इस अवसर पर पूरे देश में उनका जन्मदिन उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार से लेकर दिल्ली तक और गांव से लेकर शहरों तक, हर जगह मोदी समर्थकों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। नीतीश ने लिखा—”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।” इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत’ का संकल्प लेकर देश को नई दिशा दी है। मांझी ने मोदी को गांव, गरीब, किसान और नौजवानों का सच्चा हितैषी बताया।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार ने ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत की है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान देशभर में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, ‘नमो युवा रन’ और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मोदी समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता इस दिन को सेवा कार्यों में बदलकर आम लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं कि प्रधानमंत्री का जीवन देश सेवा और समाज उत्थान को समर्पित है।
Amit Shah Bihar Visit: सीट बंटवारे पर नहीं, संगठन मजबूती और समन्वय पर फोकस करेंगे अमित शाह
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। ट्विटर (एक्स), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #HappyBirthdayModi, #SevaPakhwada और #ModiAt75 जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। लोगों ने मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
















