प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छपरा (PM Modi in Chapra) की धरती से महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इन पार्टियों ने इस बार चुनाव के लिए “घोषणा पत्र नहीं, बल्कि रेटलिस्ट जारी की है”। प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस की हर घोषणा के पीछे रंगदारी, फिरौती, लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का खेल छिपा है। उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को दोबारा “जंगलराज” में लौटने से बचाना होगा और एनडीए सरकार को फिर से अवसर देना होगा।
मोदी ने अपने भाषण में कहा कि उनकी “डबल इंजन सरकार” बिहार के तीर्थों और सांस्कृतिक धरोहरों को आधुनिक स्वरूप दे रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए का उद्देश्य “विकास भी, विरासत भी” है, और यही नीति बिहार की आत्मा को आगे बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी संस्कृति, आस्था और धरोहर बिहार की पहचान है। हम धरोहर को रोजगार से जोड़ रहे हैं, ताकि युवा अपने राज्य में ही अवसर पा सकें।”
Bihar Chunav 2025 LIVE: मुजफ्फरपुर में बारिश के बीच मंच पर पहुंचे मोदी.. छठ को लेकर कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी पर वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये दल विकास की बात नहीं करते, बल्कि घुसपैठियों को बचाने और समाज को बांटने की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा, “RJD-कांग्रेस आस्था विरोधी, विकास विरोधी और बिहार विरोधी सोच के प्रतीक हैं। ये लोग सिर्फ वोट बैंक के लिए राज्य को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं।”
मोदी ने अपने भाषण में बिहारियों के अपमान का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पंजाब के एक मुख्यमंत्री ने खुले मंच से कहा था कि बिहार के लोगों को वह पंजाब में घुसने नहीं देंगे। उस वक्त गांधी परिवार की एक बेटी मंच पर बैठी ताली बजा रही थी। कर्नाटक और तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके के नेता भी बिहार के मेहनतकशों का अपमान करते हैं। लेकिन जब ये सब होता है, तब बिहार में आरजेडी को सांप सूंघ जाता है।”
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के युवाओं से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “बिहार के नौजवानों, मैं आज आपको एक गारंटी देता हूं—आपका सपना ही मेरा संकल्प है। नरेंद्र और नीतीश आपके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सुशासन से समृद्धि की यह यात्रा तभी जारी रहेगी जब आप भाजपा-एनडीए के सभी साथियों को विधानसभा भेजेंगे।”






















