PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) परिसर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। एमयू कैंपस में डीएम का गोपनीय कार्यालय स्थापित किया गया है, वहीं कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र अस्थायी पुलिस लाइन भी बनाई गई है। इसके अंतर्गत एक पुलिस अधिकारी और चार पुलिसकर्मियों की तैनाती अस्थायी थाना में की गई है।
Bihar SIR Controversy: कांग्रेस के साथ आये प्रशांत किशोर.. ‘वोट चोरी’ पर राहुल गांधी का समर्थन!
पीएम की आमसभा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन परिसर में तीन हेलीपैड, 500 यूनिट शौचालय और 60 स्टैंड पोस्ट के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करेगा। साथ ही दो वाटरप्रूफ मंच और बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं। इसके लिए एमयू की चारदीवारी तोड़कर नए प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे।

तैयारियों की समीक्षा को लेकर डीएम शशांक शेखर और सीनियर एसपी आनंद कुमार ने एनडीए घटक दलों—भाजपा, जदयू, लोजपा, हम और रोलोमो—के कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत बैठक की। इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, विजय मांझी सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।




















