प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार (PM Modi Bihar Visit) आ रहे हैं। पहले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय दौरा बिहार में प्रस्तावित था, जो अब दो दिवसीय हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम में हुए बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी अब दो दिन बिहार में रहेंगे। 29 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट के नए भवन का शिलान्यास करेंगे और रात में बिहार में विश्राम करेंगे। वहीं 30 तारीख को सासाराम के बिक्रमगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सासाराम के बिक्रमगंज में पीएम मोदी की रैली को काफी अहम माना जा रहा है। रैली में लाखों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, बिक्रमगंज की रैली से पीएम मोदी चुनावी शंखनाद कर सकते हैं। जनता के सामने एनडीए का रोडमैप भी पेश किया जा सकता है। पहलगाम आतंकी हमले के दो दिन बाद पीएम मोदी बिहार आए थे। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में उन्होंने सभा को संबोधित किया था।
JDU नेता केसी त्यागी ने बताया INDI गठबंधन से क्यों बाहर आए नीतीश कुमार.. जातीय जनगणना की पोल खोली
बिहार को विकास परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर बिक्रमगंज में रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। ऐसे में बिहार को करोड़ों रुपये वाली परियोजनाओं के सौगात मिलने की उम्मीद है। पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाई-वे, नवीनगर में 600 मेगावट के पावर प्लांट और बिहटा एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास होना है।