बिहार की राजनीति और विकास के लिए आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय दौरे पर राज्य पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी विशेष विमान से गयाजी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे लगभग 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उनका मुख्य कार्यक्रम बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। इस विशाल समारोह में बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अनुमान है कि इस आयोजन में करीब 3 लाख लोग शामिल होंगे, जिससे यह बिहार के अब तक के सबसे बड़े राजनीतिक आयोजनों में से एक माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रम के तहत गयाजी से गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों की शुरुआत को बिहार के लिए न केवल एक बड़ी सौगात माना जा रहा है, बल्कि यह धार्मिक पर्यटन और कनेक्टिविटी को भी नई दिशा देने वाला कदम है।
नीतीश कुमार और जेडीयू का “पिंडदान”? लालू यादव के बयान से बिहार की सियासत में हलचल
गयाजी के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट जाएंगे, जहां वे गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया छह लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल बिहार की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके जरिए उत्तरी और दक्षिणी बिहार के बीच संपर्क और मजबूत होगा। पीएम मोदी यहां लगभग 15 मिनट रुकने के बाद गयाजी लौटेंगे और फिर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी आज गयाजी से कुल 1257 करोड़ रुपये की लागत वालीं कुल 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। औरंगाबाद, जहानाबाद, लखीसराय और जमुई जिले में एसटीपी समेत अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इसके अलावा औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जलापूर्ति परियोजना का शिलान्यास भी होगा।
प्रधानमंत्री आज बिहार से जुड़े कुल 11735 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, इनमें प्रमुख हैं-
⦁ बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट
⦁ मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर
⦁ गंगा नदी पर बना औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल
⦁ बख्तियारपुर से मोकामा के बीच एनएच 31 पर फोरलेन निर्माण कार्य
⦁ बिक्रमगंज से डुमरांव रोड टू-लेन रोड का अग्रेडेशन
⦁ मुंगेर में सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी परियोजना




















