PM Modi Bihar Visit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरे को लेकर राजनीतिक माहौल बेहद गरमा गया है। उनके आगमन से पहले आज पूर्णिया में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान नेताओं ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार को 40 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने इस मौके पर विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी। सड़क और बुनियादी ढांचे को लेकर लालू यादव की सोच नकारात्मक थी। ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जब विकास नहीं होगा तो लोग मजबूर होकर वोट देंगे—इसी सोच के साथ लालू यादव ने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेला। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के पास कोई ठोस विजन नहीं है, वे सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी करते हैं और बिहार के भविष्य को लेकर उनके पास कोई स्पष्ट रोडमैप नहीं है।
अब कांग्रेस के साथ नहीं अकेले घूमेंगे तेजस्वी यादव.. ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकलेंगे
पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर भी ललन सिंह ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए उपयुक्त है और इसके विस्तार से न सिर्फ कोसी और सीमांचल क्षेत्र की आर्थिक प्रगति होगी बल्कि रोजगार, व्यापार और पर्यटन में भी बड़ा इजाफा होगा। यही नहीं, इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ने से पूरे बिहार को लाभ मिलेगा।
राज्यसभा सांसद संजय झा ने इस मौके पर कहा कि कोसी-मेची लिंक योजना पूर्वोत्तर बिहार की जीवनरेखा साबित होगी। इस परियोजना के लागू होने से न सिर्फ बाढ़ की समस्या से राहत मिलेगी बल्कि कृषि और उद्योग दोनों क्षेत्रों में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। उनका मानना है कि यह योजना बिहार के विकास के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर एनडीए पूरी तरह सक्रिय है। सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वे घर-घर जाकर आमंत्रण दें और लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनाएं। उन्होंने इसे सिर्फ सरकारी सौगात नहीं, बल्कि बिहार के लिए सुनहरे भविष्य की शुरुआत करार दिया।






















