प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bihar Visit) आज बिहार पहुंचेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का दौरा प्रदेश के लिए काफी खास माना जा रहा है। पीएम मोदी आज बिहार को कई सौगातें भी दे सकते हैं। सबसे पहले पीएम मोदी पूर्णिया पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये उनके भागलपुर जाने का कार्यक्रम है।
बिहार को क्या देने आ रहे हैं… पीएम मोदी के दौरे से पहले तेजस्वी-लालू ने पूछ लिए तीखे सवाल
पीएम मोदी इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त में 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाने हैं जिसमें 76 लाख लाभार्थी बिहार के हैं जिनके खाते में 1600 करोड़ रुपये पहुंचेंगे।
पीएम मोदी बिहार के लिए क्या कर रहे चिराग ने बताया.. PK ने कसा तंज
पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के बाद अपने तीसरे बिहार दौरे के दौरान राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मोतिहारी में विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन भी करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जो द्वार बनाए गए हैं, उनके नाम भी फल और कृषि उत्पादों के नाम पर ही रखे गए हैं।
अचानक खेतो में उतर कर मखाना रोपने लग गए शिवराज सिंह चौहान
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। पीएम मोदी दोपहर 02.05 बजे भागलपुर पहुंचेंगे और 03.25 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। इस बीच 2.15 से 03.15 बजे तक वे किसान सभा में शिरकत करेंगे। उनके साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा एनडीए घटक दल के केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री व सांसद उपस्थित रहेंगे। अन्य नेता मंच के नीचे मौजूद रहेंगे।