Team Insider: प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरप्रदेश में पार्टी की बूथ अध्यक्ष से फोन पर बात की। बूथ अध्यक्ष का नाम सीमा कुमारी है। पीएम ने कोरोना काल में लोगों से संपर्क के दौरान सतर्कता बरतते हुए कैम्पेन करने की सलाह दी। मोदी ने महिलाओं के लिए किये गए कार्यों को लेकर जब बूथ अध्यक्ष से पूछा तो अध्यक्ष ने कहा कि आपसे मातृ शक्ति बहुत खुश है।
महिला खुश होगी तभी देश खुश होगा
प्रधानमंत्री ने इस पर कहा “आप जइसन बहीनियन के ताकत हमार असली शक्ति हउवे।” बात करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि जब महिला खुश होगी तो परिवार खुश होगा । परिवार खुश होगा तो समाज खुश होगा। समाज खुश होगा तो देश खुश होगा। सीमा कुमारी ने प्रधानमंत्री द्वारा महिला उत्थान के लिए किये गए कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।