बीकानेर : भारतीय रेलवे के लिए 22 मई का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि वह राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11:30 बजे 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किया गया है, जिससे देशवासियों के लिए रेल यात्रा और अधिक सुगम और सुविधाजनक होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, “भारतीय रेल के लिए कल का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है। राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इनसे देशवासियों के लिए रेल का सफर और आसान होने वाला है।”
इसके साथ ही, पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान राजस्थान में कई अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की भी बात कही। इनमें कई सड़क परियोजनाएं शामिल हैं, जो न केवल आवाजाही को आसान बनाएंगी, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्षा ढांचे को भी मजबूती प्रदान करेंगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना का महत्व
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है। बीकानेर में उद्घाटन होने वाले 103 स्टेशनों में से एक प्रमुख स्टेशन देशनोक है, जो पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित है। ये स्टेशन आधुनिक शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, मुफ्त वाई-फाई, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, प्रतीक्षा क्षेत्र, कार्यकारी लाउंज, बड़े सर्कुलेटिंग क्षेत्र और भव्य पोर्च जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। स्टेशनों के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति और विरासत को भी शामिल किया गया है।
बीकानेर स्टेशन की खासियत
बीकानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 471.32 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। यह स्टेशन अपनी ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करते हुए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। पुनर्विकास के बाद इसकी यात्री क्षमता प्रतिदिन 25,875 से बढ़कर 77,245 हो जाएगी। स्टेशन में नई इमारत (जी+9), अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, लॉबी, फुट ओवरब्रिज (एफओबी), फूड कोर्ट, कैफेटेरिया और वॉशरूम जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं।
अन्य परियोजनाओं का भी होगा शुभारंभ
प्रधानमंत्री 22 मई को बीकानेर के पलाना में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे। इनमें रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, पीएम देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन भी करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।