प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय जिले के सिमरिया पहुंच गए हैं। यहां गंगा नदी पर नवनिर्मित 6 लेन औंटा-सिमरिया पुल पर उन्होंने रोड शो करते हुए लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान छठ के गीत के साथ उनका स्वागत किया गया। औंटा-सिमरिया पुल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने पुल से जनता का अभिवादन किया। इस मौके पर नीतीश ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि बिहार की धरती से लिया कोई भी संकल्प खाली नहीं जाता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए लेकिन इसे हमने तिनके की तरह बिखेर दिया।
PM Modi Bihar Visit Live: गयाजी से बोले पीएम मोदी- बिहार की धरती पर लिया संकल्प खाली नहीं जाता
अपने भाषण में पीएम ने विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने संविधान के 130वें संशोधन विधेयक पर बोलते हुए कहा कि अगर किसी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री जेल जाता है तो वह कुर्सी पर बैठने का हकदार नहीं है। घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए बिहारियों का हक छीनने का आरोप लगाया।






















