पंजाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर सैनिकों से मुलाकात के दौरान आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अगर भविष्य में कोई आतंकी हमला हुआ, तो भारत “घर में घुस कर मारेगा।” इस दौरान उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की भी सराहना की, जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।
आदमपुर एयरबेस पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद को करारा जवाब दिया है। यह ऑपरेशन न केवल हमारी सेना की बहादुरी का प्रतीक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा। अगर फिर से कोई आतंकी हमला हुआ, तो हम दुश्मन के घर में घुस कर उसे खत्म करेंगे।”
ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव
ऑपरेशन सिंदूर को पिछले हफ्ते 7 मई को लॉन्च किया गया था, जिसके तहत भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित संगठनों के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। इनमें से चार ठिकाने पाकिस्तान की सीमा के अंदर थे, जबकि पांच PoK में स्थित थे। यह कार्रवाई पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
आदमपुर एयरबेस का दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में एक सीजफायर समझौता हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान ने 9 और 10 मई की रात को आदमपुर एयरबेस पर हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने अपने JF-17 फाइटर जेट्स से भारत की S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया, लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया।
मोदी का सैनिकों को संदेश
प्रधानमंत्री ने सैनिकों के साथ बातचीत में उनकी हिम्मत, दृढ़ संकल्प और नन्हा डरने वाली भावना की तारीफ की। उन्होंने कहा, “भारत अपनी सेना का हमेशा आभारी रहेगा, जो देश की सुरक्षा के लिए हर पल तैयार रहती है।” पीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आदमपुर एयर फोर्स स्टेशन पर हमारे वीर जवानों से मिलना एक खास अनुभव रहा।”
आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख
मोदी का यह बयान उनकी सरकार की उस नीति को दोहराता है, जो 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से देखी जा रही है। तब भी उन्होंने कहा था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ “घर में घुस कर मारने” की रणनीति पर काम करेगा। इस नीति ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ाया है, लेकिन साथ ही यह भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को भी दर्शाता है।