बिहार की राजनीति इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप के तीखे दौर से गुजर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी के मंच से उनकी मां के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणी पर गहरी प्रतिक्रिया दी है। वर्चुअल संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “मां ही तो संसार है, मां ही स्वाभिमान है। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें गालियां दी गईं। यह केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक अपमान है।”

वर्चुअल माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जुड़े थे। पीएम मोदी इस दौराम भावुक हो गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार जैसी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा वाले राज्य में उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि किसी राजनीतिक मंच से किसी दिवंगत मां को निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि “मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे। गली-गली से यह आवाज उठनी चाहिए।”
Bihar की ग्रामीण महिला उद्यमियों को पीएम मोदी की सौगात.. बैंक खातों में 105 करोड़ ट्रांसफर
मोदी ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि “मुझे पता है कि बिहार की हर मां को यह सुनकर गहरी चोट पहुंची है। जितना दर्द मेरे दिल में है, उतनी ही पीड़ा बिहार के लोगों ने भी महसूस की है।” उन्होंने दोहराया कि यह केवल उनके परिवार पर किया गया प्रहार नहीं है, बल्कि यह देश की हर मां, बहन और बेटी के सम्मान पर चोट है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की एक नई पहल की शुरुआत भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की रीढ़ की हड्डी के रूप में और अधिक मजबूत करना है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर सीधा वार करते हुए कहा कि “जिन्होंने मां के सम्मान पर सवाल उठाया है, उन्हें जनता चुनाव में जवाब देगी।”






















