PM Modi Bihar visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में ऐतिहासिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए राज्य को ₹7200 करोड़ से अधिक की विकास सौगात दी। रेल, सड़क, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी इन योजनाओं के साथ ही पीएम मोदी ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
भव्य रोडशो से शुरुआत
प्रधानमंत्री के मोतिहारी दौरे की शुरुआत एक भव्य रोडशो से हुई, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी साथ थे। हजारों लोगों ने सड़कों पर खड़े होकर पीएम मोदी का उत्साहपूर्ण स्वागत किया। इस दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए।
किन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ?
गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने:
- पूर्वी चंपारण जिले में 125 किमी नई सड़कों का शिलान्यास
- राज्य के 8 जिलों में मत्स्य पालन संबंधी बुनियादी ढांचे का उन्नयन
- ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु IT हब की स्थापना
- पटना-दिल्ली समेत 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन
नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा, “बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत है। ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नई गति देंगी।” उन्होंने विशेष रूप से रेल और सड़क परियोजनाओं को बिहार के लिए “गेम चेंजर” बताया।