प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) एक फिर से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वो 22 अगस्त को गयाजी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार को कई सौगात देंगे। गयाजी में होने वाले पीएम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री की गयाजी जिले में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के पाली गांव में जनसभा हो सकती है। सरकार के मंत्री और प्रशासनिक पदाधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हैं। जल्द ही आधिकारिक रूप से सभा स्थल की घोषणा की जाएगी।
Bihar SIR पर संसद में नहीं हो रही है चर्चा.. विपक्षी सांसदों ने उठाये सवाल
पीएम मोदी पिछले महीने ही मोतिहारी आए थे। उन्होंने शहर के गांधी मैदान से लगभग 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। इसके अलावा उन्होंने पटना और मोतिहारी से नई दिल्ली समेत कुल 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
बिहार में आगामी अक्टूबर और नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। चुनावी साल में लगभग हर महीने पीएम का बिहार दौरा हो रहा है। मोतिहारी से पहले वे जून में सीवान, मई में बिक्रमगंज (रोहतास) और अप्रैल में झंझारपुर (मधुबनी) में जनसभा को संबोधित किया था।