पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को विकास की नई सौगात दी। लंबे इंतजार के बाद जिस एयरपोर्ट का सपना उन्होंने एक दशक पहले दिखाया था, उसका उद्घाटन उन्होंने खुद अपने हाथों से किया। इसके साथ ही बिहार में अब चार बड़े हवाई अड्डे सक्रिय हो गए हैं—पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया। विशेष बात यह है कि पूर्णिया एयरपोर्ट पूर्वी भारत में कोलकाता के बाद सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनकर सामने आया है। उद्घाटन के दिन ही यहां से अहमदाबाद के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान रवाना हुई, जिसने इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण दर्ज किया।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोग अब विकास की मुख्यधारा से और मजबूती से जुड़ेंगे। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल हवाई संपर्क बेहतर होगा बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी नई संभावनाएं खुलेंगी। यह कदम रोजगार और निवेश की राह को भी सुगम बनाएगा।
पीएम मोदी की खूब तारीफ करने लगे सीएम नीतीश.. बोले- सब खड़े होकर धन्यवाद दीजिए, लालू पर हमला
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसमें मखाना बोर्ड की स्थापना सबसे अहम है, जिसे उत्तर बिहार की अर्थव्यवस्था और वैश्विक पहचान से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने पूर्णिया से चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिससे इस इलाके की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने गरीब महिलाओं को आवास योजना के तहत घर की चाबी भी सौंपी और इस अवसर पर मैथिली भाषा में जनता को संबोधित कर आत्मीय जुड़ाव जताया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया पहुंचने में देर के लिए वह क्षमा प्रार्थी हैं, क्योंकि कोलकाता में उनके कार्यक्रम की वजह से समय में बदलाव हुआ। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्री व एनडीए के अन्य नेता इस अवसर पर मौजूद रहे।





















