प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Review) द्वारा देशभर की बड़ी परियोजनाओं की हालिया समीक्षा में बिहार एक बार फिर केंद्र में रहा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्य सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर विभिन्न राज्यों में चल रही प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया, जिसमें बिहार की योजनाओं को लेकर सकारात्मक तस्वीर सामने आई है।

सम्राट चौधरी के अनुसार, बिहार में इस समय लगभग 7.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है। राज्य सरकार के सक्रिय सहयोग और समन्वय की वजह से करीब 96 प्रतिशत परियोजनाओं से जुड़ी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। यह स्थिति न सिर्फ प्रशासनिक क्षमता को दर्शाती है, बल्कि निवेशकों के भरोसे को भी मजबूत करती है।
उन्होंने बताया कि रेलवे, सड़क परिवहन, टेलीकॉम, पावर सेक्टर जैसे बुनियादी ढांचे से जुड़े क्षेत्रों में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। रेलवे सेक्टर में 38 परियोजनाओं पर 1 लाख 28 हजार 484 करोड़ रुपये का निवेश चल रहा है, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और औद्योगिक संभावनाओं को नया आधार मिल रहा है। वहीं सड़क परिवहन के क्षेत्र में 124 परियोजनाओं के तहत 97 हजार 864 करोड़ रुपये का निवेश बिहार में हो चुका है, जो लॉजिस्टिक्स और रोजगार दोनों के लिए अहम माना जा रहा है।
विजय सिन्हा ने फिर हड़काया अधिकारियों को- ‘मेरे हिसाब से काम करो या VRS लेकर घर जाओ..’
टेलीकॉम सेक्टर में भी स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है। 15 में से 14 परियोजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है और इस क्षेत्र में 2 लाख 42 हजार 204 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया है। पावर सेक्टर में 10 प्रमुख परियोजनाओं की अड़चनें दूर हो चुकी हैं, जिससे आने वाले समय में बिजली आपूर्ति और औद्योगिक विकास को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
शहरी विकास के क्षेत्र में 58 हजार 449 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चालू हैं। इसके अलावा जल संसाधन, केमिकल, वाटरवेज जैसी अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी काम प्रगति पर है। सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं के लिए केंद्रीय बजट से भी पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई गई है, जिससे राज्यों को योजनाओं के क्रियान्वयन में सहूलियत मिल रही है।
नीतीश कुमार ने किया सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क का उद्घाटन.. प्रतिमा का अनावरण भी किया
उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में एक्सप्रेसवे परियोजनाओं की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है, जबकि कोसी-मेची परियोजना की डीपीआर लगभग अंतिम चरण में है। ये परियोजनाएं भविष्य में बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई और क्षेत्रीय विकास के लिहाज से बेहद अहम साबित हो सकती हैं।
पांच देशरत्न मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बिहार जैसे अपेक्षाकृत गरीब राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए केंद्र सरकार का लगातार सहयोग गौरव का विषय है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में विकास कार्यों को नई दिशा मिली है और यही वजह है कि बिहार अब निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में नई पहचान बना रहा है।






















