भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार की धरती पर उतरने जा रहे हैं। इस बार उनका आगमन मई के अंतिम सप्ताह में होगा, जहां वे रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है, लेकिन सटीक तिथि तीन से चार दिनों में घोषित की जाएगी। इस रैली में सिर्फ रोहतास ही नहीं, बल्कि औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर जैसे आसपास के जिलों से भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
ऑपरेशन सिंदूर और मोदी की रणनीति
बता दें कि 7 मई को भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया था। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई थी, जिसकी घोषणा पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर की थी। अब उनका यह दौरा, एक राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन और आतंकी कार्रवाई के बाद देश की सुरक्षा नीति को लेकर जनता को संदेश देने का अवसर बन गया है।
अहम है रोहतास का दौरा
रोहतास, बिहार का एक रणनीतिक और जातीय रूप से प्रभावशाली इलाका है, जहां बीजेपी अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है। बिक्रमगंज लोकसभा क्षेत्र में युवाओं, किसानों और सुरक्षा के मुद्दों पर वोटरों की दिलचस्पी है। प्रधानमंत्री की रैली का मकसद इन्हीं मुद्दों को केंद्र में रखकर जनता को साधना है।