प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Patna Sahib Visit) रविवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब तख्त श्री हरिमंदिर, पटना साहिब पहुंचे — यह उनका पिछले 18 महीनों में दूसरा दौरा था। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टियों से खास रहा। उन्होंने दरबार साहिब में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और सिख परंपरा के प्रतीक स्थलों के दर्शन किए।
तख्त श्री हरिमंदिर में प्रधानमंत्री का स्वागत प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नौंवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं बलिदान यात्रा को समर्पित ‘जागृति यात्रा’ की तैयारियों की जानकारी ली और कहा कि यह यात्रा देश की आत्मा को सिख बलिदान और एकता की भावना से जोड़ने का कार्य करेगी।
गुरुघर में प्रवेश करते हुए पीएम मोदी ने श्रद्धापूर्वक ₹200 की रसीद कटवाई और स्वयं कड़ाह प्रसाद व रूमाला अर्पित किया। उन्होंने श्रद्धा भाव से मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। दरबार साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया, वहीं अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी भाई दिलीप सिंह और भाई गुरदयाल सिंह ने प्रधानमंत्री को गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह जी के ऐतिहासिक शस्त्र और खड़ाऊं के दर्शन कराए।
पटना में दिनकर चौक से निकला मोदी का मेगा रोड शो.. फूलों की वर्षा और आरती कर रही हैं महिलाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र ‘अमृत जल’ ग्रहण किया और पूरे परिसर की परिक्रमा की। उन्होंने गुरु महाराज के वस्त्र और जोड़ा साहिब के दर्शन किए, जिनकी जानकारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विस्तार से दी। मोदी ने दिव्यता और आस्था से भरे माहौल में संगत से संवाद किया। दरबार में मौजूद संगत प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को आतुर दिखाई दी। बच्चों और श्रद्धालुओं ने “जो बोले सो निहाल” के जयकारे लगाए। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए बच्चों से हाथ मिलाया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
















