PM Modi foreign visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर से एक अहम और बहुपक्षीय कूटनीतिक यात्रा पर निकल रहे हैं, जिसमें वे चार दिनों में तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का दौरा करेंगे। यह यात्रा केवल औपचारिक राजकीय दौरा नहीं, बल्कि भारत की बदलती वैश्विक रणनीति, क्षेत्रीय संतुलन और आर्थिक-सुरक्षा साझेदारी को नई दिशा देने का संकेत मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पश्चिम एशिया, अफ्रीका और हिंद महासागर क्षेत्र वैश्विक राजनीति और व्यापार के लिहाज से बेहद अहम हो चुके हैं। भारत इन क्षेत्रों में न केवल आर्थिक साझेदार के रूप में बल्कि स्थिरता और शांति के समर्थक देश के तौर पर अपनी भूमिका को मजबूत करना चाहता है।
BJP के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज आएंगे दिल्ली.. गिरिराज सिंह और दिलीप जायसवाल ने जताई ख़ुशी
यात्रा का पहला पड़ाव जॉर्डन होगा, जहां 15 और 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह दौरा भारत-जॉर्डन संबंधों को नई ऊर्जा देगा। आर्थिक सहयोग, निवेश, रक्षा समन्वय और क्षेत्रीय शांति जैसे मुद्दे बातचीत के केंद्र में रहेंगे। पश्चिम एशिया में जारी अस्थिरता के बीच यह मुलाकात भारत की संतुलित और जिम्मेदार कूटनीति को रेखांकित करती है।
16 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया के लिए रवाना होंगे। यह उनकी पहली इथियोपिया यात्रा होगी, जिसे अफ्रीका के साथ भारत के बढ़ते जुड़ाव के तौर पर देखा जा रहा है। अदीस अबाबा में पीएम मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे। व्यापार, विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण और वैश्विक दक्षिण के मुद्दों पर दोनों देशों के बीच गहन चर्चा की संभावना है। अफ्रीका में भारत की सक्रिय मौजूदगी चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 17 और 18 दिसंबर को ओमान सल्तनत का दौरा करेंगे। भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह यात्रा विशेष महत्व रखती है। पीएम मोदी की ओमान यात्रा के दौरान सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात होगी। समुद्री सुरक्षा, ऊर्जा सहयोग, व्यापार और प्रवासी भारतीयों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। वर्ष 2023 के बाद ओमान की यह उनकी दूसरी यात्रा होगी, जो दोनों देशों के मजबूत और भरोसेमंद रिश्तों को दर्शाती है।






















