पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्री परिषद की बैठक करेंगे। बैठक ऑमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण और राज्यों के चुनावों को लेकर है। बीते गुरुवार को भी प्रधानमंत्री ने ऑमिक्रॉन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। दो दिन पहले निर्वाचन आयोग के साथ ही बैठक हुई, जिसमें निर्णय हुआ उत्तर प्रदेश चुनाव होगा। चुनाव प्रचार के लिए रैलियां और सभाएं नहीं होंगी।
पांच राज्यों में होना है चुनाव
अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। सबसे पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, गोवा में चुनाव होगा। दो हफ्ते पहले चुनावों की रैलियों को लेकर इलाहाबाद कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था कि चुनाव की रैलियों के कारण कोरोना की दूसरी लहर से भी बुरी स्थिति हो जाएगी। प्रधानमंत्री और निर्वाचन आयोग से चुनाव स्थगित करने पर विचार करने की बात कही थी।
एक दर्जन राज्यों में कोरोना के कारण पाबंदियां लौटीं
साउथ अफ्रीका में फैले ओमिक्रॉन का संक्रमण भारत में 500 पार कर चुका है। यहां एक दर्जन राज्यों में कई पाबंदियां लौट गईं हैं। सबसे बुरी स्थिति महाराष्ट्र की है। यहां ओमिक्रॉन के सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं। अभी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा है।