रविवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का दौरा करने वाले है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी लगभग 20,000 करोड़ रुपये लागत के कई विकास पहलों का उद्घाटन करेंगे।
पीएम करेंगे उद्घाटन
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot-2022-04-23-155749.png)
वहीं कल पीएम द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन होना है उनमें बनिहाल काजीगुंड रोड टनल (Banihal Qazigund Road Tunnel) एक है। वहीं इस रोड टनल के निर्माण में 3100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत लगी है। इसे एक जुड़वां-ट्यूब सुरंग के रूप में बनाया गाया है। जिसमें आपातकालीन निकासी के लिए हर 500 मीटर पर एक क्रॉस मार्ग से जोड़ा गाया है।
तीन रोड पैकेजों की रखी जाएगी आधारशिला
बता दें कि जम्मू कश्मीर में बने रोड टनल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के तीन रोड पैकेजों की आधारशिला भी रखेंगे। जो कि कुल 7500 करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनने वाले है।
यह भी पढ़े: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात