प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील की चार दिवसीय यात्रा पर रियो डी जेनेरियो पहुंचे हैं। यहां पर भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया। ब्राजील में पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। वहीं भारतीय प्रवासियों ने रियो डी जेनेरियो में पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत किए। इसमें खास बात यह रही कि पीएम मोदी के सामने ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ गीत पर एक नृत्य प्रस्तुति भी की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीयों से बात भी की।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम ब्यूनस आयर्स पहुंचे थे। हालांकि मोदी ने 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना की यात्रा की थी, लेकिन 57 वर्षों के अंतराल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह इस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने शनिवार को दोनों देशों के बीच व्यापार में विविधता लाने पर सहमति जताई। साथ ही दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा, कृषि और खनिज जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया।

राष्ट्रपति माइली के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को मजबूत समर्थन देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा इस कठिन समय में अर्जेंटीना की एकजुटता की सराहना की। इंटरनेट मीडिया पोस्ट में मोदी ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच फार्मास्युटिकल्स और खेल जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने माइली के साथ अपनी बैठक को ”उत्कृष्ट” बताया।
PM मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान दिया गया.. बोले- मिलकर आतंकवाद के खिलाफ काम करेंगे
पीएम मोदी ने कहा, ”हम भारत-अर्जेंटीना राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने और अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने के पांच वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति की है, लेकिन हम इस बात पर सहमत हैं कि आगे की यात्रा और भी अधिक आशाजनक है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना से ब्राजील के लिए रवाना हो गए।