PM Modi Bihar Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में सभा स्थल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए बोधगया सभा के मंच तक पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्ह भी उनके साथ ओपन जीप पर मौजूद रहे। सभी नेताओं ने सभा में मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुगलबंदी देखने को मिली। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से चर्चा हो रही है।

केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान मंच पर पहुंच गए हैं। एनडीए के अन्य नेता भी मंच पर मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थोड़ी देर में गयाजी पहुंचने वाले हैं। बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा में उनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री प्रेम कुमार, मंगल पांडेय एवं संतोष सुमन पहुंच गए हैं।





















