रांची: झारखंड चुनाव को लेकर पीएम का 10 नवंबर को झारखंड दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान पीएम गुमला और चंदनकियारी में जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं रांची में ओटीसी ग्राउंड से लेकर न्यू मार्केट चौक तक प्रधान मंत्री का रोड शो होगा। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी अपनी व्यवस्था चाक चौबंद कर ली है। झारखंड पुलिस ने पीएम की सुरक्षा के जरूरी इंतजाम में लग गएं है। चप्पे चप्पे पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जुटी है। पीएम मोदी के रोड शो के मार्ग में कितने ऊंचे भवन हैं, कहां से कितने फोर्स की तैनाती की जानी है, कहां पर बैरिकेडिंग लगेगी व कहां पर रोड शो के दौरान मार्ग को ब्लॉक किया जाना है, इस दिशा में पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस अधिकारियों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है।
इसके अलावा संबंधित कार्यक्रम को लेकर रेंज डीआइजी के स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर अफसरों व जवानों की जरूरत का भी आकलन किया जा रहा है। इसी के आधार पर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बलों की मांग की जायेगी। बता दें पीएम की सुरक्षा के लिए रोड शो के दौरान मार्ग में पड़ने वाले ऊंचे भवनों में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की तैनाती की जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से की जायेगी। इसके अलावा संबंधित जिला के एसपी के स्तर से तैयार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा संबंधित रेंज डीआइजी के स्तर से की जायेगी। बताते चलें कि 13 नवंबर को रांची विधानसभा सहित 48 विधानसभा में पहले चरण में वोट डालें जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा।