Insider Live: बिहार राज्य में पंचायत वार्ड सचिव संघ हजारों की संख्या में बीजेपी प्रदेश कार्यालय का घेराव किये हुए है। बताया जा रहा है की 15 दिसम्बर से पंचायत वार्ड सचिव संघ हजारों लोग बकाया वेतन और स्थायी करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग इलाके में धरना दे रहे थे, और आज उग्र होकर बीजेपी कार्यालय आए हैं, इनकी केवल यही मांग है कि उनके बकाया वेतन देने तथा उन्हें स्थायी करने को लेकर बिहार सरकार जल्द कुछ करे। आपको बता दें की उनका एक ही नारा है अपनी रक्षा स्वंय करो। जागो वार्ड सचिव जागो, अपनी लड़ाई स्वंय लड़ो। दरअसल वह चाहते हैं की उन्हें सरकारी कर्मचारियों का दर्जा मिले। बता दें की भाजपा कार्यालय के बाहर धरने पे बैठे हजारों की संख्या में पंचायत वार्ड सचिव संघ के सदस्यों को पुलिस ने बड़ी बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
