मंगलवार 26 दिसंबर 2023 को पटना के जगनपुरा स्थित रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस ने मसाैढ़ी माेड़ के पास छापेमारी कर ड्रग्स सरगना हिमांशु उर्फ बिट्टू और उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 534 ग्राम स्मैक बरामद किया है, जिसकी कीमत 8 लाख से भी ऊपर बतायी जा रही है। साथ हीं पुलिस ने एक कार और एक बाइक भी जब्त किया है। बीआर 01 एचजी- 9897 नंबर की यह कार ड्रग्स गैंग के हीं एक गिरफ्तार युवक अमित राज के पिता विजय कुमार राउत के नाम से है। वहीं जब्त बाइक बीआर 01 एफजे 1395 किसी रामप्रवेश नाम के व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। गिरफ्तार हाेने वालाें में हिमांशु, अभिषेक कुमार गुप्ता और अमित राज तीनो मुंगेर के जमालपुर के रहने वाले हैं। वहीँ अन्य गिरफ्तार अपराधियों में युवराज सिंह रामकृष्णानगर का, माेनू सिंह गाैरीचक का और सन्नी कुमार मेंहदीगंज का रहने वाला है। सदर एएसपी स्वीटी सेहरवात ने जानकारी दी कि ड्रग्स के इस गैरकानूनी धंधे का नेटवर्क पटना से लेकर मुंगेर तक फैला है। सरगना बिट्टू खुद स्मैक की डिलीवरी करने कार से पटना आया था, जहाँ कार का मालिक और उसका साथी अभिषेक कुमार मसाैढ़ी माेड़ के पास बाइक से पहले हीं पहुंचकर उसका इंतज़ार कर रहा था। इसी बीच भनक मिलते हीं रामकृष्णानगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गये और अभिषेक काे धर दबोचा। पूछताछ करने पर प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार रामकृष्ण नगर पुलिस ने मुंगेर पुलिस से लाइन-अप किया और वहां से तीन और धंधेबाजाें काे गिरफ्तार कर लिया। रामकृष्णानगर थाने में हीं एनडीपीएस एक्ट के तहत इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि इस धंधे से अभी कई और लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी जानकारी फिलहाल पुलिस को नहीं है। पुलिस जल्दी से जल्दी उन्हें पकड़ने में जुट गयी है, क्यूंकि एसपी ने आशंका जताई है कि इसके तार काफी दूर तक फैले हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार ने कहा- भतीजे निशांत को राजनीति में आना चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के घर में उत्साह...




















