जहानाबाद में टाउन थाने की पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए फ्रॉड करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक सदस्य मौके से फरार हो गया। वहीं गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में एटीएम के साथ नगद भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी का बाइक भी जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी से इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के बाकि सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिल सके। गिरफ्तार आरोपी वजीरगंज का बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी कई दिनों से किसी न किसी को अपना शिकार बनाता था, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी। बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सारण: जिला पदाधिकारी अमन समीर ने किया जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण