[Team Insider]: सुपौल पुलिस(Supaul Police) ने विभिन्न लूटकांड का खुलासा करते हुए 5 लुटेरों(Robbers) को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि है। वहीं उन लुटेरों के पास से 4 हथियार 7 जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। बता दें की इस बात की जानकारी सुपौल पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए दी है। जहां उन्होंने बताया कि जिले में लूट कांड मामले बहुत ज्यादा ही बढ़ गए थे। हालांकि पुलिस ने SIT टीम का गठन कर विभिन्न लूटकांड से जुड़े 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया हैं। बता दें की इनके विरुद्ध सुपौल और अररिया जिलों में लूट कांड के आपराधिक मामले दर्ज है। साथ ही सुपौल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन अपराधीयों के पास से 3 देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और 2 बाइक बरामद किए गए है।
पुनौरा धाम में विवाह पंचमी का आयोजन.. मुख्य यजमान बने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन
सीतामढ़ी। मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली पुनौरा धाम विवाह पंचमी पर एक बार फिर दिव्य उत्सव की साक्षी बनी, जहां...




















