SARAIKELA: सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई थाना अंतर्गत पोड़ाडीह गीताकुटी निवासी राजू लोहार की पत्थर से कूचकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम मनु मुंडा उर्फ हाथी, शुरुमणि मुंडा और सनिका पाहन बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून से लगा पत्थर, मिट्टी और घटना के वक्त पहना हुआ कपड़ा बरामद किया है।
रास्ते से हटाने की बनाई योजना
एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि शुरमणि मुंडा विवाहित थी। पति के मरने के बाद किसी अन्य के साथ रिलेशनशिप में थी। उसे भी छोड़ सनिका पाहन के साथ कुछ दिनों से रह रही थी। मृतक राजू लोहार सुरमणि से प्यार कर बैठा जो सनिका को नागवार गुजरा और अपनी प्रेमिका यानी सूरमणि एवं एक अन्य सहयोगी मनु मुंडा उर्फ हाथी के साथ मिलकर राजू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजनानुसार बीते 8 मई को राजू की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि तीनों अपराध कर्मियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।