बिहार के बाढ़ जिले की पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने अनुमण्डल में पिछले एक वर्ष से हो रहे चोरी, लूट और हत्या के कुल 16 मामलों का उद्भेदन किया है। वहीं ASP ने बताया कि इन मामलों के उद्भेदन के लिए मोकामा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। उस टीम ने गुप्त सूचनाओं और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मोकामा, अथमलगोला, बेलछी, सालिमपुर, बाढ़, घोसवरी और हाथीदह थानों में पहले से दर्ज कुल 16 लूट, चोरी और हत्या के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
अपराधियों की हो गयी पहचान
पुलिस ने अपराधियों के साथ मोबाइल टावर से चोरी की गई चार बैटरी और एक लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जिसमें अशोक प्रसाद और विद्यानंद प्रसाद पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है। वहीं टुसनी पासवान नालंदा के कराया परशुराय थाना क्षेत्र का रहने वाला और संतोष गुप्ता हिलसा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। बता दें कि पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी लोग अपराधी है और इनपर कई थानों में पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज है।