प्रयागराज: पुलिस-प्रशासन ने यूपी के प्रयागराज में बहरिया थाना क्षेत्र के सिंकदरा कस्बा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर ताला लगा दिया है। बता दें वैशाख महीने में यहां हर रविवार को रौजा मेला लगता था, जिसमे दूर-दूर से जायरीन आते थे। । यहां लगने वाली किसी भी तरह की दुकानों की भी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है।प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद दरगाह में सन्नाटा पसर गया है।
बताते चलें कि युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव मिश्रा की शिकायत पर दिसंबर 2023 में पचदेवरा गांव में यीशू दरबार में पाबंदी लगाई गई थी। इसके बाद संजीव मिश्रा ने मुख्यमंत्री से दरगाह पर हो रहे मेले का बंद कराने की मांग की थी।जिस पर पुलिस-प्रशासन ने ये कार्यवाही की। थाना अध्यक्ष का कहना है कि आक्रांताओं की पूजा नहीं की जाएगी। हिंदू धर्मावलंबी अपने मंदिरों में और मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पूजा-पाठ करेंगे ।