अशोकनगर: होली नजदीक आ चुका है। इसके साथ ही माह ए रमजान का पाक महीना भी शुरू हो चुका है। ऐसे में एमपी पुलिस प्रशासन मध्य प्रदेश के अशोक नगर में होली और रमजान के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने अनोखी पहल की है। थाना प्रभारी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि अगर कोई बच्चा गलती से किसी रोजेदार पर रंग डाल दे, तो उसे प्यार से समझाएं। इस अपील की खूब चर्चा हो रही है। पुलिस ने हुड़दंग और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अशोकनगर कोतवाली में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के लोग शामिल हुए। UP के बाद अब MP में भी पुलिस प्रशासन त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय हो गया है। होली और रमजान दोनों ही त्यौहार एक साथ आ रहे हैं, इसलिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने मुस्लिम समुदाय से एक ख़ास अपील की।
उन्होंने कहा कि हम सभी हर त्यौहार हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाते हैं। होली का त्यौहार आ रहा है और रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है। अगर कोई बच्चा गलती से किसी रोज़ेदार पर रंग डाल दे, तो उसे डांटें नहीं, उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई जानबूझकर शरारत करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी की इस अपील का मुस्लिम समुदाय ने समर्थन किया। उनका मानना है कि छोटी-छोटी बातों को अनदेखा कर देने से बड़े विवादों से बचा जा सकता है।