बिहार में 2016 से ही शराबबंदी है। इसके बावजूद भी बिहार में लगातार शराब तस्करी की जा रही है। इसको रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसके बावजूद भी शराब तस्करी में कमी नहीं आ रही है। जिसके बाद नरकटियागंज पुलिस शराब तस्करी रोकने के लिए नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड से आने वाली सभी ट्रेनों की जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को ट्रेन से लावारिस हालत में 48 पीस फ्रुटी पैकेट शराब मिला है।
शराबबंदी को पूर्ण लागू करने के लिए पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है, इस दौरान सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में लावारिस हालत में 48 पैकेट शराब बरामद किया गया है। हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गए थे। आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नरकटियागंज जंक्शन पहुंची तो इस दौरान पुलिस ने ट्रेन में जांच अभियान चलाया। ट्रेन के पीछे से दूसरे बोगी में ब्लू रंग का लावारिस बैग पड़ा हुआ। पुलिस ने जब बैग की तलाशी लि तो 48 पीस फ्रूटी शराब मिला। रेल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब बरामद कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने अभी बताया कि रेल पुलिस खासकर नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड से आने वाली सभी गाड़ियों की जांच होती रहती है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण तस्कर ट्रेन के रास्ते शराब बिहार लाते है।