पटना | बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत गरमा गई है। इस विवादित बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद सड़कों पर उतर आए।
तेजस्वी यादव ने इस बिल को “गैर-संवैधानिक और तानाशाही कदम” करार दिया और सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “हमने बिहार विधानसभा और विधान परिषद दोनों जगह इस बिल का पुरजोर विरोध किया है। आज हमने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की, लेकिन सरकार ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।”
तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव की बीमार हालत के बावजूद उनके प्रदर्शन में शामिल होने को बड़ा संदेश बताया। उन्होंने कहा कि “लालू जी खुद स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं, लेकिन फिर भी वे आपके समर्थन में यहां आए हैं। यह सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है, संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।”
तेजस्वी यादव ने बताया कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की टीम जब बिहार आई थी, तब राजद ने मजबूती से अपना पक्ष रखा था और इस बिल को पास न करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि यह बिल संविधान के खिलाफ है, इसलिए सभी को इसके विरोध में खड़ा होना पड़ेगा।
तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य घटक दलों पर भी हमला बोला। हालांकि, उन्होंने नाम नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “अफसोस है कि कुछ दल सिर्फ सत्ता के लिए इस बिल का समर्थन कर रहे हैं। यह बेहद निंदनीय है।”