नई दिल्ली/कोलकाता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंग्लैंड दौरे को लेकर सियासत गर्म हो गई है। लंदन में एक कॉलेज में दिए गए उनके बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखा हमला बोला है। BJP सांसद संजय जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी भी ‘राहुल गांधी की राह’ पर चल रही हैं और विदेश जाकर भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा दे रही हैं।
“बांग्लादेशियों को घुसपैठ कराना ही इनकी राजनीति” – BJP
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “ममता बनर्जी की राजनीति सिर्फ इस पर टिकी है कि कैसे बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल और भारत में प्रवेश दिलाया जाए, कैसे उन्हें आधार कार्ड दिया जाए। अब उन्होंने विदेश जाकर भी यह दिखा दिया कि वह भारत विरोधी मानसिकता रखती हैं।”
जायसवाल ने यह भी कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने विदेश में भारत की आलोचना की थी, उसी तरह अब ममता बनर्जी भी वही रास्ता अपना रही हैं। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी प्रमुख का यह कदम देश की संप्रभुता और अखंडता पर हमला है।
ममता बनर्जी ने क्या कहा था?
ममता बनर्जी ने लंदन के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में छात्रों को संबोधित किया था, जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की संस्कृति, धर्मनिरपेक्षता और समावेशिता पर बात की। हालांकि, उनके कुछ बयानों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, और बीजेपी इसे भारत के खिलाफ साजिश करार दे रही है।