Bihar SIR: बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों और 90,817 मतदान केंद्रों को कवर करने वाली मतदाता सूची का मसौदा सूची आज दोपहर 3 बजे वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जा रही है। बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को दे दी गई है। इसमें राज्य की सभी 243 विधानसभा के 90817 पोलिंग स्टेशन का डेटा शामिल है। 38 जिलों के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों को ये सूची दी गई है। ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर 3 बजे जारी करेगा। इस लिस्ट को तीन बजे के बाद आम नागरिक देख पाएंगे।
आयोग ने जारी की अधिसूचना
चुनाव आयोग ने विशेष गन पुनरीक्षण को लेकर एक अधिसूचना भी जारी की है। आयोग ने इसका उद्देश्य ‘कोई मतदाता छूटे नहीं’ रखा है। आयोग ने जो अधिसूचना जारी की है उसमें हर जानकारी को विस्तार से बताया गया है। इसके तहत लोगों के दावों और आपत्तियों को भी स्वीकार करने की बात कही गई है। बिहार में SIR के लिए विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे। ड्राफ्ट रोल जारी करने के बाद विशेष कैंप लगाएगा निर्वाचन विभाग। दावा और आपत्ति दर्ज करने के लिए 2 अगस्त से 1 सितंबर तक लगेगा विशेष कैंप। जिन पात्र लोगों का नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल नहीं है वे कैंप में आवेदन कर पाएंगे। सभी प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय, नगरीय निकाय के कार्यालय में लगेगा कैंप। सभी कैंप में कम से कम दो कर्मचारी होंगे। बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों तक BLO खुद पहुंचेंगे।



मतदाता इस पोर्टल पर देख सकेंगे पूरी मतदाता सूची
बिहार में आज जारी होगी मतदाता सूची की ड्राफ्ट रोल। BLO के पास मतदाता सूची पहुंचेगी, लोग BLO के पास जाकर अपना नाम जांच सकते हैं। मतदाता सूची ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर देखी जा सकेगी। बिहार के सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। राजनीतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की डिजिटल और फिजिकल कॉपी दी जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी राज्य स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
जन सुराज पार्टी ने बिहार के 63,245 बूथों पर नियुक्त किए प्रभारी.. आयोग को भेजी रिपोर्ट
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को इस सूची पर किसी तरह का दावा और आपत्ति जताने के लिए एक निश्चित समय दिया गया है। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक इस ड्राफ्ट रोल पर दावा और आपत्ति की जा सकेगी। कोई पात्र व्यक्ति अगर छूटा है तो वह अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है। 2 अगस्त से निर्वाचन विभाग विशेष कैंप लगाएगा।