बिहार की राजनीति में घमासान तेज हो गया है। जदयू ने सुबह-सुबह तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “लूट का प्रतीक” करार दिया। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि “15 साल में जिस बिहार को लूटा गया, वहां की जनता इन्हें कभी सत्ता में वापस नहीं लाएगी।”
बिहार के स्कूलों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बड़ा फैसला: अब नहीं होगा खेल, सख्त नियम लागू!
तेजस्वी के विकास के दावे पर जदयू का पलटवार
तेजस्वी यादव ने हाल ही में राज्य में नई सरकार बनाने और विकास को लेकर बयान दिया था, जिस पर जदयू ने पलटवार किया। नीरज कुमार ने कहा, “एक तरफ नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से बिहार के विकास में लगे हैं, दूसरी तरफ तेजस्वी यादव केवल अपनी संपत्ति बनाने में व्यस्त हैं।”
जदयू प्रवक्ता ने यह भी कहा कि “तेजस्वी को जनता ने लोकसभा चुनाव में भी सबक सिखाया, विधानसभा उपचुनाव में भी हराया और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी जनता उन्हें पटकनी देगी।” नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “राजद के 15 साल में बिहार का जर्रा-जर्रा लूटा गया। अपराध, अपहरण और भ्रष्टाचार का अंधेरा था। जनता यह सब भूली नहीं है।” उन्होंने यह भी तंज कसा कि तेजस्वी यादव को बिहार की हकीकत समझनी चाहिए। “नीतीश कुमार ने बिहार को सड़क, बिजली, शिक्षा और चिकित्सा दी है, जबकि लालू परिवार ने सिर्फ अपने परिवार का खजाना भरा।”
बिहार की राजनीति में 2025 का विधानसभा चुनाव पहले से ही चर्चा में है। जदयू का दावा है कि जनता तेजस्वी यादव को फिर से नकार देगी। दूसरी ओर, राजद के समर्थक मानते हैं कि नीतीश कुमार की पकड़ अब पहले जैसी नहीं रही।
बहरहाल, यह तो वक्त ही बताएगा कि बिहार की जनता 2025 में किसे मौका देती है, लेकिन अभी से राजनीतिक हमलों और पलटवारों का सिलसिला तेज हो गया है। बिहार की राजनीति में यह महाभारत जारी रहेगा।